प्रशासन ने नहीं किया सहयोग तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वयं बनाया महाविद्यालय तक भूस्खलन से बाधित रास्ता।
संगडाह : जिला सिरमौर के संगडाह महाविद्यालय के एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं भूस्खलन से बाधित मार्ग को चलने लायक बना दिया है। दरअसल महाविद्यालय तक जाने वाला रास्ता भूस्खलन से बंद हो गया था। संगडाह महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई द्वारा प्रशासन को इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिए गए परंतु इसके लिए प्रशासन ने न तो कोई बजट दिया और न ही इस मार्ग को बहाल करवाया।
अंत में आज कार्यकत्र्ताओं ने स्वयं कुदाल गैंती लेकर रास्ते को बहाल कर दिया। इस कार्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शुभम, पंकज, अभिषेक व पवन आदि द्वारा मिलकर रास्ते के क्षतिग्रस्त हिस्से को चलने लायक बनाया गया।उन्होंने कहा कि पंचायत समिति संगड़ाह, जिला परिषद सिरमौर व क्षेत्र के दोनों मुख्य दलों के स्थानीय नेताओं से भी छात्र संगठनों द्वारा रास्ते की मरम्मत के लिए बजट की मांग की गई है, जो आज तक नहीं मिला।