0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत “स्वः घोषणा” (सेल्फ डेक्लेरेशन) सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में जमा करवाएं
बिलासपुर 16 जून
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास भत्ता, बेरोजगार भत्ता व औधोगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत पंजीकृत आवेदक अपना “स्वः घोषणा” (सेल्फ डेक्लेरेशन) सादे कागज फार्म-“सी” पर जोकि प्रत्येक रोजगार कार्यालय में ही उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि आवेदक “स्वः घोषणा” (सेल्फ डेक्लेरेशन) फार्म-“सी” भरकर सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में शीघ्र जमा करवाएं ताकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भत्ता हेतु पात्रता बनी रहे। उन्होंने बताया कि स्वः घोषणा न मिलने पर समझा जाएगा कि अब वे भत्ता हेतु पात्र नहीं है तथा भत्ता बिना सूचना दिए बन्द कर दिया जाएगा।