न्यू शिमला : 5.85 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफतार।
10 अक्टूबर 2021
शिमला : राजधानी शिमला में दो युवकों को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक शहर के न्यू शिमला में दोस्त की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे।पुलिस ने इनके कब्जे से 5.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान परवाणू के अंशुल मित्तल (28) और पंचकूला निवासी जलिंद्र सिंह लामा (30) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें :
चम्बा : 100 मीटर सड़क से लुढ़की 40 सवारियों से भरी बस, 15 यात्री घायल।
मामला देररात का है, रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर में ड्रग पैडलरों को चिट्टे की सप्लाई देते हुए पकड़े गए। पुलिस टीम करीब छह महीने से इनको पकड़ने में लगी थी। हर बार यह पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। लेकिन बार मर्तबा टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बुना था। पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए संदिग्धों की भी तलाश में जुट गई है।