B.com फाइनल ईयर परीक्षा परिणाम में सुन्नी कालेज की विभा ने प्रदेश भर में पाया प्रथम स्थान।
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जोकि 81 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 4581 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 3739 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम के तहत 513 विद्यार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है और 72 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसके अलावा 257 विद्यार्थियों के परिणाम अभी सैटल नहीं हुए। बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीकॉम अंतिम वर्ष के परिणाम के अनुसार मैरिट सूची में राजकीय कालेज सुन्नी की विभा ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। विभा ने 9.28 सीजीपीए अंक प्राप्त कर पहला स्थान झटका। राजकीय काॅलेज दिग्गल की अंकिता ठाकुर ने 9.05 सीजीपीए अंक प्राप्त कर दूसरा तथा डीएवी काॅलेज कांगड़ा के आर्यन हांडा ने 9.01 सीजीपीए अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
आगे की पढ़ाई के बारे में ये बोली टापर विभा
बीकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में मैरिट में पहला स्थान हासिल करने वाली राजकीय काॅलेज सुन्नी की विभा एमकॉम करेगी। अब वे एमकॉम में प्रवेश लेंगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि बीकॉम में हिमाचल में टॉप करेंगी। उन्होंने कहा कि वे पहला स्थान प्राप्त करने पर खासी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता का नाम गोपाल सिंह है और माता का नाम सीता देवी है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया कि वे नियमित रूप से पढ़ाई करती रहीं।