Read Time:1 Minute, 17 Second
The news warrior
27 जुलाई 2023
चंबा : चंबा जिला के होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता में वीरवार को फिर से बादल फटा है । जिसके कारण मच्छेतर नाले में बाढ़ आ गई और पूरे गांव खतरे की जद में आ गया । पानी के तेज बहाव में दो दुकानें, उनमें रखा सारा सामान और तीन कमरे व स्टोर समेत तीन घराट पानी के लपेटे में आकर बह गए ।
लोगों को बाहर ही बितानी पड़ी पूरी रात
जोरदार धमाके के साथ नाले में बाढ़ आ गई लिहाजा लोग सतर्क हो गए और घरों से निकल कर सडक़ पर आ गए। लोगों को पूरी रात डरे सहमे सड़क पर ही बितानी । आई इस बाढ़ से मच्छेतर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है । इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार होली प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है ।