बिलासपुर – विकास की राह देखते ग्रामीण, पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर
बिलासपुर – भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जिले के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी खबरें आये दिनों समाचार की सुर्खियां बनती है। फिर भी प्रशासन और सरकारों के विकास के लिए किए जाने वाले बड़े बड़े वायदे जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाते हैं। जिले में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जुखाला के अली खड्ड में पानी का बहाव तेज हो गया है। स्थानीय लोग पुल ना होने के कारण पानी के तेज प्रवाह में खड्ड को पार करने के लिए मजबूर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जुखाला के पास भोली नामक गांव है जहा सड़क तो है लेकिन ग्रामीणों को खड्ड पार के लिए कोई पुल नहीं है। ग्रामीण सरकार से कई वर्षों से पुल निर्माण को लेकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार और प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि खड्ड पार करते समय अब तक 3 से 4 लोगों की जान जा चुकी है। बरसात के मौसम में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल ले जाने में भी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई मरीज दो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और प्रदेश सरकार से पुल निर्माण की मांग की गई है।