शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा पंजीकरण तिथि को 16 अक्टूबर तक बढ़ाया, शिक्षक महासंघ ने जताया आभार।
08 अक्टूबर 2021
कल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी जी के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के मांग के अनुसार कक्षा नवी से 12 तक विद्यार्थियों के परीक्षा पंजीकरण हेतु जो 11/10/21 तक थी उसे बढ़ा के 16 अक्टूबर कर दी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी का आभार व्यक्त करते है। कल बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने अध्यक्ष से मांग उठाई थी।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। डॉ पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले सेमेस्टर सिस्टम को लेकर कल किसी भी अध्यापको ने विरोध नहीं किया। आज कुछ अखबारो में विरोध की खबरे सर्फ भ्रामक करने वाली है। कल की बैठक में अध्यक्ष ने परीक्षा प्रणाली में हो रहे बदलाव और संगठनों के प्रश्नों पर खुले दिल से चर्चा की ओर सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बोर्ड द्वारा लिए फैसले के फायदे के साथ अवगत करवाया।