डॉ.नित्तम चन्देल ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित
भारतीय लोक सेवा प्रशासन संस्थान ने किया आयोजन
********
विवेकानंद राजकीय महविद्यालय घुमारवीं के लोक प्रशासन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.नित्तम चंदेल ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली के “साठवें वार्षिक सम्मेलन-2021” को वर्चुअली संबोधित किया। इस सम्मेलन में असम, बिहार,कर्नाटक,केरल, मिजोरम,उड़ीसा,पंजाब और चंडीगढ़ (यूटी), राजस्थान तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय शाखाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
डॉ.चंदेल ने ‘आत्मनिर्भर अभियान के द्वारा सतत विकास: चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं’ विषय पर पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।डॉ.नित्तम चंदेल ने बताया कि ऐसे समय में जब पूरी दुनियां एक घातक महामारी से पीड़ित थी उस समय भारत ने इस संकट को एक अवसर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के रूप में एक विस्तृत योजना बनाई उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नए भारत की दृष्टि है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पी.एल.आई. स्कीम उत्पादन से जुड़ी विनिर्माण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के तेरह महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए योजना को लागू किया गया है । इसी तरह पीएम गति शक्ति योजना, सौ लाख करोड़ रुपये का एक ‘राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान’ है जो देश में समग्र आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आधार तैयार करेगा।
डॉ.चंदेल ने कहा कि यह सर्वप्रथम आत्मनिर्भर भारत को प्राप्त करने के लिए सरकार के प्रयास की आधारशिला हैं जो अंततः भारतीय अर्थव्यवस्था के आर्थिक पुनरुद्धार और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण तथा वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेश शर्मा ने कहा कि डॉ.चन्देल का भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करना एक बड़ी उपलब्धि है।