प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आज, चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी
शिमला – हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। चुनावों में उम्मीदवारों की चयन के लिए आज कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति द्वारा कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश सह -प्रभारी संजय दत्त बैठक में भाग लेने के लिए शिमला पहुंचे हैं।
राजधानी पहुंचे प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने यहां स्थित राजीव भवन में पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। सह प्रभारी के यहां पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं का तांता लग गया है। यहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, रोहित ठाकुर, इकबाल मोहम्मद ,वेद प्रकाश ठाकुर, केहर सिंह खाची, यशवंत सिंह सुमित कई नेताओं से मिले हैं
आपको पता नहीं कि हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय सीट मंडी और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह हो सकती है हालांकि अभी अंतिम नाम की घोषणा नहीं हुई है। वही जो बरसे पूर्व विधायक रोहित ठाकुर और फतेहपुर से पूर्व विधायक सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया के नाम पर सहमति बन सकती है।
वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र ठाकुर और संजय अवस्थी में से किसी एक को टिकट मिल सकता है। कांग्रेस हाईकमान के पास उप चुनावों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर रिपोर्ट पहले ही पहुंच चुकी है अब जल्दी ही अंतिम नाम पर मुहर लग जाएगी। उम्मीदवारों की अंतिम नाम पर फैसला हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा।