0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
The news warrior
2 अगस्त 2023
मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है । बुधवार सुबह उनका शव महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उनके स्टूडियो में लटका मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्टूडियो में लटका मिला शव
अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। यह स्टूडियो मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायगढ़ के कर्जत इलाके में है।
कई मशहूर फिल्मों में कर चुके हैं काम
देसाई ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया था । वह ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में कला निर्देशन का काम कर चुके हैं ।