0
0
Read Time:56 Second
IPL 2021 : CSK ने 6 विकेट से RCB को हराकर प्वाइंट टैबलस के टाप पर।
25 सितंबर 2021
वीवो आईपीएल : बीती रात को chenai super kings ने आरसीबी को 6 विकेट से मात देकर प्वाइंट टैबलस के टाप पर कब्जा किया। क्वालिफाई से एक कदम दूर सीएसके ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम महज 156 रन ही बना पाई जिसे सीएसके ने 18 ओवरों में हासिल कर लिया। आरसीबी कि तरफ से कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने शानदार शतकीय साझेदारी की। वहीं सीएसके के ओपनर ने भी पावर प्ले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया।