आपदा के समय लोग सहायता प्राप्त करने के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 21 दिसम्बर:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर हि.प्र. के सचिव अक्षी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला ने लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी एक जगह उपलब्ध करवाने के लिए विशेष पंफ्लेट जारी किया है।
इस पंफ्लेट में 34 विभागों को टोल फ्री नम्बर दिए गए है, ताकि आपदा के समय लोग इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लोग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,
शिमला के हेल्पलाईन नम्बर 0177-2623862 और टोल फ्री नम्बर 15100 पर भी काॅल कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 34 विभागों के टोल फ्री नम्बर जारी किए गए है जिसमें -:
पुलिस 100,
अग्शिमन सेवाएं 101,
रोगी विभाग 102,
यातायात पुलिस 103,
चिकित्सा सहायता और सलाह 104,
आपदा प्रबंधन/चिकित्सा हेल्पलाईन 108,
आपातकाल हेल्पलाईन 112,
भारतीय रेलवे सामान्य पूछताछ 131,
रेलवे पूछताछ 139,
घरेलू दुव्र्यवहार और यौन हिंसा-महिला हेल्पलाईन 181,
निर्देशिका पूछताछ सेवाएं 197,
टेलीफोन शिकायत बुकिंग 198,
भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन 1031,
राष्ट्रीय राजमार्गों पर आपातकालीन राहत केन्द्र 1033,
विरोधी जहर हेल्पलाईन 1066,
हवाई दुर्घटना हेल्पलाईन 1071,
रेल दुर्घटना हेल्पलाईन 1072,
सड़क दुर्घटना/यातयात हेल्पलाईन 1073,
कोविड-19 हेल्पलाईन 1075,
आतंकवाद विरोधी हेल्पलाईन 1090,
महिला हेल्पलाईन 1091,
भुकंप हेल्पलाईन सेवा 1092,
प्राकृतिक आपदा नियंत्रण कक्ष 1096,
एड्स हेल्पलाईन 1097,
बाल शोषण हेल्पलाईन 1098,
केन्द्रीय दुर्घटना और आघात सेवाएं 1099,
किसान काॅल सेंटर 1551,
एलपीजी हेल्पलाईन 1906,
ब्लड बैंक हेल्पलाईन 1910,
नेत्र दान हेल्पलाईन 1919,
आधार हेल्पलाईन 1947,
भारतीय निर्वाचन आयोग 1950,
निःशुल्क विधिक सहायता 15100,
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाईन 1800-11-4000 शामिल है।
यह भी पढ़ें -: नवोदय में छठी कक्षा में प्रवेश पाने के लिए 29 दिसम्बर तक करें आवेदन