Read Time:2 Minute, 8 Second
the news warrior
13 जनवरी 2023
कांगड़ा : पुलिस थाना ज्वाली के अधीन सुदरां गांव में दो सगी बहनों द्वारा गलती से जहरीली दवाई का सेवन करने से मौत होने का मामला सामने आया है | इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है | परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है | प्राप्त जानकारी अनुसार सुदरां गांव की दो नाबालिग सगी बहनों शीतल (14) पुत्री उत्तम चंद व अनु बाला (12) पुत्री उत्तम चंद ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया, उस समय दोनों बहनें घर पर अकेली थीं | इनकी माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जोकि आंगनवाड़ी में गई हुई थी, जबकि पिता दिहाड़ी लगाने के लिए गया हुआ था|
इलाज के दौरान दोनों ने अस्पताल में तोड़ दम
जहरीली दवाई का सेवन करने से जब दोनों बहनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे अपनी माँ के पास आंगनवाड़ी में पहुंच गईं तथा अपनी तबियत के बारे में बताया | माता ने दोनों को उपचार के लिए अशोका अस्पताल हरनोटा में पहुंचाया तथा वहां पर दोनों की मौत हो गई| इसकी जानकारी जवाली पुलिस को दी गई| पुलिस को दिए बयान में नाबालिग बहनों के माता-पिता ने बताया कि दोनों बहनों ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है तथा उस समय वे दोनों घर पर नहीं थे| पुलिस ने माता-पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है|
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों बहनों के शवों को कब्जे में ले लिया है | उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन में जुट गई है |