इग्नू में प्रवेश लेने के हैं इच्छुक तो 30 सितंबर तक करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
शिमला – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। इग्नू ने शैक्षणिक सत्र 2021 जुलाई के लिए विभिन्न मास्टर डिप्लोमा बैचलर डिग्री तथा पीजी डिप्लोमा के विश्व में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है इससे जो विद्यार्थी किसी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे वह आवेदन कर सकते हैं।
एमबीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री में 50% अंक सामान्य और 45% अंक अतिरिक्त श्रेणी में होने चाहिए। आपको बता दें कि यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है जिसके लिए वेबसाइट पर जाकर ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की जानकारी इग्नू से संबंधित प्राप्त करनी हो तो वह नजदीकी इग्नू अध्ययन केंद्र से या शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2642612 जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – प्रदेश के 28 सरकारी चिकित्सकों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, तबादला लेकिन ज्वाइन नहीं