प्रदेश के 28 सरकारी चिकित्सकों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, तबादला लेकिन ज्वाइन नहीं
शिमला – प्रदेश के 28 सरकारी चिकित्सकों द्वारा सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाए गए हैं। आपको बता दें कि आईजीएमसी शिमला और कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों का तबादला चंबा मेडिकल कॉलेज को किया गया था लेकिन चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई।
इसी महीने की 6 सितंबर को 28 चिकित्सकों का तबादला चंबा में किया गया था और इसके आदेश जारी किए गए थे सभी डॉक्टरों को रोटेशन के आधार पर भेजा गया था इसके साथ ही उनकी नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई थी 15 सितंबर को उन्हें कार्यभार संभालने के आदेश थे लेकिन चिकित्सकों ने हिमाचल सरकार के विशेष स्वस्थ विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है और जॉइनिंग नहीं की है।
अब ऐसी स्थिति में सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि सरकार के आदेशों को डॉक्टरों द्वारा नहीं माना जा रहा है। चंबा मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की पढ़ाई भी अब उधार की फैकल्टी पर चल रही है। मेडिकल कॉलेज चंबा में वर्तमान समय में 55% पद रिक्त चल रहे हैं वह सिर्फ कॉलेज 45% चिकित्सकों के हवाले हैं।
चंबा मेडिकल कॉलेज को 212 पदों की स्वीकृति मिली है लेकिन अभी तक सिर्फ 97 में पद ही भरे गए हैं। मेडिकल कॉलेज में 115 पद रिक्त चल रहे हैं तो कई विभाग ऐसे हैं जहां सिर्फ एक ही डॉक्टर है आपको बता दें कि चंबा मेडिकल कॉलेज पर लगभग 5 लाख की आबादी निर्भर करती है। फिलहाल अब देखने की बात होगी कि क्या चिकित्सक ज्वाइन करते हैं क्योंकि इस मामले पर अब स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी जांच की बात कही गई है।