बिलासपुर कॉलेज में गणित,रसायन व भौतिक विज्ञानं विषयों में होंगी PG कक्षाएं शुरू
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर -: 04 मई 2021
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में गणित, रसायन तथा भौतिक विज्ञान में पी.जी
कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है । सरकार द्वारा यहां के स्थानीय लोगों की
लंबित पड़ी हुई मांग को पूरा कर दिया है I
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में पी.जी कक्षाएं शुरू होने से छात्र- छात्राओं सहित महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी बहुत खुश हैं I
महाविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर का इस महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में पीजी कक्षाएं आरंभ करवाने के लिए धन्यवाद किया है I
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की प्रिंसिपल डॉक्टर वसुंधरा राजन भारद्वाज ने कहा कि विधायक के कुशल मार्गदर्शन में यहां महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है Iजो विद्यार्थी किसी कारणवश बिलासपुर से बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते थे उन्हें घर द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त होगी
अब महाविद्यालय प्रशासन इन विषयों को इसी सत्र में जल्द ही आरंभ करने की प्रक्रिया को शुरू करेगा I उम्मीद है जल्द ही विश्वविद्यालय की टीम मंजूरी प्रदान करने के लिए महाविद्यालय का निरीक्षण करने को आएगी I