0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
THE NEWS WARRIOR
शिमला 5 मई
IGMC शिमला में कार्यरत उप निदेशक डाक्टर रमेश चंद ने अपनी फेसबुक वॉल पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि कोविड महामारी के दौरान विदेशों से भी सहायता सामग्री इस महामारी से ग्रसित देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पहुँचने लगी है इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एच एल एल HLL के माध्यम से दो ट्रक पहुँचे हैं जिसमें (यु.के.) इंगलैंड से 36 ऑक्सिजन कंसन्टरेटर व ताईवान से 185 ऑक्सिजन सिलिन्डर की शुरुआती खेप आई है I
इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर जारी है जिससे हिमाचल प्रदेश भी अछुता नहीं रहा है हर रोज प्रदेश में 3000 कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं .