मल्लखम्ब एसोसिएशन हिमाचल बिलासपुर में लगेगा कोचिंग कैंप -राजेश शर्मा
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 05/07/21
मल्लखम्ब एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की वर्चुअल वार्षिक बैठक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हिमाचल से सभी जिलों से आए हुए पदाधिकारियों में भाग लिए, विरेन्द्र कुमार (महासचिव), मोहिन्द्र पॉल (उप प्रधान) मण्डी, विपन कुमार (उप-प्रधान) शिमला योगराज (उप-प्रधान) शिमला HPU,रोहित चोपडा उप-प्रधान) कुल्लू , राजेश कपिल (उप-प्रधान) शिमला, एडवोकेट अनिल कुमार (सह-सचिव) बिलासपुर, पाल वर्मा मण्डी जिला परिषद अध्यक्ष
देवराम (सह सचिव) पांगी, राकेश कुमार (सचिव) विजय कुमार (सह सचिव) हमीरपुर, अंजना कुमारी (सचिव) बिलासपुर, डॉ रीना देवी (सचिव) कागड़ा, विनय कुमार (सदस्य), अवनीय कुमार (सदस्य) अंकुश वर्मा सदस्य), गोविन्द्र (सदस्य) की वर्चुअल बैठक हुई। जिस में पह निर्णय लिया गया कि अगर हिमाचल सरकार संघ को कोचिंग कैंप की अनुमति प्रदान करती है तो इस का आयोजन जिला बिलासपुर में किया जाएगा I
जिसमें सभी वर्गों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि खेलो इंडिया में हिमाचल के खिलाड़ी उतकृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं I
संघ के प्रधान राजेश शर्मा ने भारतीय मल्खन्न संघ के अध्यक्ष श्री रमेश इन्दोलिया का भी धन्यवाद किया जिन के मार्ग दर्शन से हिमाचल मल्लखम्ब संघ उच्चाइयों की ओर अग्रसर है।