पति ने पत्नी पर बनाया जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव – हिंदू व्यक्ति ने अपनाया इस्लाम, पत्नी ने करवाई FIR
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति मोहम्मद जुनेद पर FIR दर्ज की गई है। शमशी भुंतर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि 2008 में उसकी शादी जसवंत राय से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। जसवंत राय पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाला है और एनएचपीसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 2012-13 में उनकी तैनाती कश्मीर के बांदीपोरा में हुई और उस दौरान परिवार के उनके पास वहां चला गया।
2015 में जसवंत राय मुस्लिम धर्म को मांनने लगा। महिला को धमकाया गया कि उनकी बेटी को हिंदू धर्म न सिखाएं, जिसके बाद महिला को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ रहने खाने-पीने और पहनावे के लिए तंग किया जाने लगा। जिसके बाद महिला और उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया तथा प्रताड़ित किया गया। अधिकारिक तौर पर जुलाई 2021 में जसवंत राय ने अपना धर्म बदल कर अपना नाम मोहम्मद जुनेद करवा दिया लेकिन महिला अपना धर्म नहीं बदलना चाहती और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। भुंतर पुलिस स्टेशन में व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 304 के तहत तथा आईपीसी की धारा 506 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई है।
एचपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा है कि घरेलू हिंसा के अंतर्गत इस मामले को अदालत ने भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार लालच, प्रताड़ना, धर्म परिवर्तन करना या करवाना या इसके लिए कोशिश करना गैर जमानती जुर्म है।