THE NEWS WARRIOR
03 /08 /2022
क्रास कंट्री में प्रथम तथा खो-खो में पाया द्वितीय स्थान
स्कूल प्रधानाचार्या ने वितरित किए प्रमाण पत्र
जेजवीं:-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के 20 विद्यार्थियों ने 10 दिन का एनसीसी एटीसी कैंप लगाया। यह कैंप जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला ज़िला ऊना में आयोजित किया गया। इस कैंप के दौरान जेजवीं पाठशाला के कैडेट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्रॉस कंट्री में प्रथम तीनों स्थानों पर आगे रहकर विजय प्राप्त की। खो- खो में इसी ही पाठशाला की छात्रा कैडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
एनसीसी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित
पाठशाला प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों को बधाई देते हुए एनसीसी एटीसी कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर रेखा शर्मा ने अन्य विद्यार्थियों को भी एनसीसी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पाठशाला के एनसीसी प्रभारी राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-