The news warrior
25 मई 2023
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा कर वीरवार सुबह स्वदेश लौट आए हैं । दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं । मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं बल्कि आंखें मिला कर बात करता हूं ।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है । जब मैं बोलता हूं तो दुनिया को लगता है कि 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं । जितना समय था वह समय मैंने देश की बात करने में उपयोग किया ।
यह यश मोदी का नहीं बल्कि 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां पर भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना, हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे, विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे। सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है, 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा । प्रधानमंत्री ने कहा, हमसे हिसाब मांगा जाता था कि तुमने विदेश में वैक्सीन क्यों भेजा । यह बुद्ध और गांधी की धरती है । पापुआ न्यू गिनी के लोगों ने मेरी भाषा तो नहीं समझी लेकिन उन्होंने इशारा कर के कहा कि आपने वैक्सीन भेजा तभी हम जिंदा हैं । वहां के लोगों की आंखों में आंसू थे ।
जेपी नड्डा ने की पीएम की सराहना
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, सिडनी में जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जी, आप बॉस हैं । उनका यह कथन बतलाता है कि किस प्रकार से दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है । न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री सिर्फ आप से मिलने के लिए अपने देश से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ।