आज दबंग दिल्ली और कोलकाता के बीच टक्कर, फाइनल में कौन?
IPL – आज शाहजहां में IPL 2021 के दूसरे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम विजेता होगी बा फाइनल में चेन्नई से आमना सामना करेगी। आपको बता दें कि चेन्नई पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
आपको बता दें कि चेन्नई द्वारा दिल्ली के साथ खेले गए पिछले मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं एलिमिनेट मुकाबले में आरसीबी और केकेआर आमने-सामने थी जिसने केकेआर ने विराट कोहली की आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया है। जिससे दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर ने प्रवेश कर लिया है।
दिल्ली और केकेआर अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने हुई है जिसमें कोलकाता ने अब तक 15 मैच जीते हैं वह दिल्ली द्वारा तक 12 मैचों में जीत हासिल की गई है। वही दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में नतीजा नहीं आया है। वहीं मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दो मुकाबलों में आमने-सामने हुई है जिनमें दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले पर जीत हासिल की है।