एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नितिम चंदेल
राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं
घुमारवीं कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नितिम चंदेल को इंटरनेशनल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN – 13 APRIL
राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में लोक प्रशासन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नितिम चंदेल को अमेरिकन सोसायटी फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 2021 के वार्षिक सम्मेलन में इंटरनेशनल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया I
यह सम्मान उन्हें लोक प्रशासन विषय के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी भागीदारी को ध्यान में रख कर दिया गया है I कोविड-19 के चलते इस वर्ष यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जा रहा है I
इस सम्मेलन में डॉ चंदेल ने भारत में गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए प्रयास और उनके प्रभाव विषय पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया I इस सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 1200 प्राध्यापक शोधकर्ता उद्योगों के सीइओ (CEO) इत्यादि वर्चुअल माध्यम से भाग ले रहे हैं I
डॉक्टर चंदेल इससे पूर्व अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्थानीय स्तर पर आयोजित किए गए लोक प्रशासन विषय के सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में भी उन्होंने लोक प्रशासन विषय पर अनेक राष्ट्रीय सम्मेलन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और सामाजिक विज्ञान की भारतीय परिषद के सहयोग से आयोजित किए हैं I
उन्हें इन संस्थानों के द्वारा ट्रैवल ग्रांट अवार्ड भी प्रदान किए गए हैं ,वर्तमान में भी हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान 2.0 के समन्वयक हैं इसके आलावा मुख्य अनुसंधानकर्ता तथा महाविद्यालय की संस्थागत नवाचार परिषद के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है I
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम कृष्ण व स्टाफ सदस्यों ने डॉ नितिन चंदेल की इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी .