पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड से हमला, हाई अलर्ट
पंजाब – पंजाब के पठानकोट जिले में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बाइक सवार हमलावरों द्वारा आर्मी कैंप के गेट पर फेंका गया। हालांकि हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है वही इस घटना के बाद पूरे जिले भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1:00 बजे के आसपास बाइक सवारों द्वारा आर्मी कैंप के गेट पर गिर गया जिससे आर्मी कैंप के गेट पर तेज धमाका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी पठानकोट पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे एसएसपी ने खुद हालात का जायजा लिया वहीं मामले की तफ्तीश की जा रही है।
पठानकोट के एसएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर यह हमला हुआ है मामले की जांच जारी है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों को देखा गया है।
वहीं अब पुलिस द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है सभी पुलिस नाकों पर तलाशी जारी है।