सतपाल सिंह सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री पर कसा तंज, बोले झूठ बोलना अगिनहोत्री की आदत, अपने कुनबे में झांके पहले।
वित्त आयोग के अध्यक्ष और फतेहपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए सतपाल सिंह सत्ती ने दावा किया है कि प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों और मंडी संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की प्रबुद्ध जनता सोच समझकर ही मतदान करने वाली है। सती ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है जबकि भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें झूठ बोलने वाला व्यक्ति करार दिया। सती ने यहां तक कह डाला कि मुकेश अग्निहोत्री की झूठ बोलने और लाग लपेट करने की आदतों से जनता भी भली प्रकार से परिचित हो चुकी है। भाजपा पर अपने कद से बढ़कर बयानबाजी करने वाले मुकेश अग्निहोत्री को भी पद से हटवाने के लिए उन्हीं के कांग्रेसी नेता दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री को अपने घर में देखकर दूसरे के घर पर टिप्पणी करनी चाहिए।