THE NEWS WARRIOR
16 /08 /2022
पर्यटन नगरी मनाली के एतिहासिक गांव सोलंग में बेहद दुखद हादसा
मनाली
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पर्यटन नगरी मनाली के एतिहासिक गांव सोलंग में बेहद दुखद हादसा हुआ है. यहां पर सोलंग गांव के लिए बना अस्थाई पुल सोमवार दोपहर बाद टूट गया और पुल से गुजर रहे दो किशोर ब्यास नदी में बह गए. हालांकि, पुल टूटने के दौरान कुछ अन्य लोग भी वहां से गुजर रहे थे, लेकिन अब तक दो बच्चों के बहने की ही बात सामने आई है।
जलस्तर बढने से पुल बहा
दरअसल, सोलंग गांव में आजकल सराणी मेला लगा है. घाटी के लोग मेले का जश्न मनाने के लिए यहां आए हुए थे. दोपहर बाद नदी में पानी का जलस्तर बढने से पुल इसकी चपेट में आ गया और दो किशोर नदी में बह गए. नदी में बहे युवकों की पहचान 15 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव घोषाल और 17 वर्षीय राहुल गांव बटाहर के तौर पर हुई है. दोनों को सोमवार देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया था. मौसम खराब और नदी में पानी का जलस्तर बढने से सर्च अभियान में दिक्कत पेश आई है
लोगों से दूर रहने की अपील
मौके पर पंहुचे मनाली एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लकड़ी के पुल के टूटने से दो किशोर बह गए हैं. दोनों किशोरों की पहचान हो चुकी है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. उन्होने कहा कि मंगलवार को ब्यास नदी के किनारे पर सर्च अभियान चलेगा. एसडीएम ने नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से दूर रहने की अपील की है।
पक्का पुल होता तो शायद नहीं होता हादसा
स्थानीय निवासी राकेश ने बताया कि सोलंग गांव में मेले लगा हुआ है. काफी लोग आए हैं. सोलंग गांव में काफी समय से पक्का पुल बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हो सका हैं. मेले में आए युवक आदित्य सोनी ने बताया कि वह भी उसी पुल से घटना से कुछ समय पहले गुजरे थे और उस समय पानी का जलस्तर कम था. उन्होंने कहा कि यदि यहां पर पक्का पुल होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।
यह भी पढ़े:
मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया