0
0
Read Time:1 Minute, 20 Second
डिग्री कॉलेज घुमारवीं के छात्र की सडक दुर्घटना में मौत
एक गम्भीर रूप से घायल
THE NEWS WARRIOR
19 MARCH
डिग्री कॉलेज घुमारवीं के छात्र अभिषेक राणा की जोरदार बाइक एक्सीडेंट में मौके पर मौत हो गई है . जबकि दूसरा उसका साथी यश कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया है . घायल छात्र को जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है . यह दोनों स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं . इन दोनों छात्रों के घर हमरीपुर जिला के बढ़सर तहसील के बरोटी गाँव में बताए जा रहे हैं .
प्रत्यदर्शियों का कहना था की कॉलेज की तरफ से तेज रफ़्तार बाइक आई और सीधे पेराफ़िट से टकराई और जोरदार धमाके की आवाज आई यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया . पुलिस घटना की जाँच कर रही है शव का पोस्टमार्टम करके घर वालों को सौपा जाएगा .