जानें कल दीपावली पर किस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा जिससे मिलेगा लाभ
भारतीय संस्कृति में और हिंदू धर्म में दीपावली का विशेष महत्व है देशभर में दीपावली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है दशहरे के 20 दिन बाद देशभर में दीपावली का आयोजन किया जाता है दीपावली असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का उत्सव है। इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे और इसी खुशी में देशभर में लोगों ने घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया था।
इस वर्ष 2021 को 4 नवंबर को दीपावली पर्व होने जा रहा है दीपावली के अवसर पर लोग मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं –
दिवाली 2021 लक्ष्मी-गणेश पूजा मुहूर्त: (Diwali 2021 Laxmi Ganesh Pujan Muhurat Time)
लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त- 06:10 PM से लेकर 08:06 PM तक
लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – 05:35 PM से 08: 10 PM तक
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त – 11:38 PM से 12:30 AM तक
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवम्बर 05, 2021 को 02:44 AM बजे
लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त:
प्रातः मुहूर्त (शुभ) – 06:35 AM से 07:58 AM
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:42 AM से 02:49 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 12:05 AM से 01:43 AM