the news warrior
2 फरवरी 2023
मंडी : 4 फरवरी को प्रति वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर के बचाव के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं। इसके साथ ही लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी किया जाता है । इसी कड़ी में मंडी जिला में भी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
प्रशिक्षुओं ने सेरी मंच पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
वीरवार को मंडी के सेरी मंच पर लोगों को ओरल यानी मौखिक कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर द्वारा लोगों के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के निर्देशक डॉ. अनिल सिंगला व डेंटल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सेरी मंच पर आयोजित इस जागरूकता शिविर में डेंटल कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि डेंटल कॉलेज सुंदरनगर द्वारा 31 जनवरी से 4 फरवरी तक विश्व कैंसर दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंडी के सेरी मंच पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी का निशुल्क चेकअप के साथ निशुल्क ट्रीटमेंट भी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है ।
वहीं एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने आयोजकों को निशुल्क शिविर लगाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे फास्ट फूड को ज्यादा खाते हैं जिससे उनके दांत खराब होने लगते है तो ऐसे छोटे बच्चों की भी यहां पर निशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा किस तरह से दांतों को स्वस्थ रखा जाए इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है।