0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
कांगड़ा : दो महीनें से लापता 20 साल के युवक का खड्ड में मिला कंकाल।
07 अक्टूबर 2021
कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां पर दो महीने से लापता एक 20 साल के युवक का शव खड्ड से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुनीश कुमार (20) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव संसाल 6 अगस्त से लापता चल रहा था। परिजनों ने युवक को हर जगह ढूंढा पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया।
8 अगस्त को युवक की गुमशुदा रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। स्थानीय लोगों ने खड्ड में इस कंकाल को देखा तो पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया। शव की शिनाख्त के बाद पता चला की शव मनीष का है। साथ ही चूहे मारने की दवाई के पैकेट भी पास से बरामद किए गए हैं। डीएसपी वीडी भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले के संदर्भ में आगामी कार्रवाई कर रही है।