टिकटों का आवंटन हो चुका है, सभी सीटों पर बीजेपी करेगी जीत दर्ज : त्रिलोक जम्वाल
शिमला ,7 अक्टूबर 2021
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकटों का बंटवारा कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने तीन विधानसभा के एवं एक संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित हो गए है। मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर कारगिल हीरो रहे चुके है और वर्तमान में सरकार ने चेयरमैन भी है। अर्की विधानसभा क्षेत्र से रतनपाल सिंह को टिकट दिया गया है जिन्होंने पिछले चुनाव में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। फतेहपुर से बलदेव को जीत मिलेगी। वहीं जुब्बल कोटखाई से नीलम सरैइक को टिकट दिया गया है। भाजपा हमेशा से महिलाओं को उच्च दर्जा देती आ रही है। भारतीय जनता पार्टी इन सभी सीटों पर सरकार के कार्यों एवं केन्द्र की उपलब्धियों को लेकर जन आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।