0
0
Read Time:56 Second
16 दिसम्बर 2021
इंजीनियर नरेश रनौत सहायक अभियंता विधुत उपमंडल घुमार्विन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 19 दिसम्बर 2021 रविवार को 33/11के वी सब स्टेशन नसवाल के अंतर्गत आने फीडर घुमार्विन-1, घुमर्विन-2, गाहर पधयान, कुठेडा और बरठी के रख रखाब का काम प्रसताबित है।
जिस कारण इन फीडरो के अंतर्गत आने वाले घुमर्विन, बरठी और कुठेडा के सभी क्षेत्रो में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम के ऊपर निर्भर रहेगा। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गयी है