0
0
Read Time:1 Minute, 16 Second
बिलासपुर : 69.02 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में।
बिलासपुर, 7 अक्टूबर 2021
बिलासपुर : जिला पुलिस सदर टीम ने आज सुबह सदर गेट के पास नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की थी।इसी दौरान स्वारघाट से मनाली की ओर जा रही वॉल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो बस में बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ करने पर उससे 69.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में सफर कर रहे युवक से पुलिस ने नाके के दौरान भारी मात्रा में चिट्टा बरमाद किया है और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।