0
0
Read Time:1 Minute, 23 Second
हिमाचल – प्रदेश के 16 स्कूली बच्चों समेत 222 नए कोरोना संक्रमित, दो ने तोड़ा दम
शिमला – हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 222 नए संक्रमित के मामले सामने आए हैं और चिंता का विषय यह है कि इन 222 मामलों में से 16 स्कूली बच्चे भी शामिल है। 16 स्कूली बच्चों में सात जिला ऊना से चार जिला कांगड़ा से वही हमीरपुर से दो और बिलासपुर में 3 स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं अन्य मामलों की बात करें तो जिला हमीरपुर में 41 बिलासपुर में 10 चंबा जिला में एक कांगड़ा में 68 किन्नौर- कुल्लू में 5-5 वही शिमला में 13 मंडी और सोलन में 14-14 और जिला ऊना में 44 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1348 हो गई है। वही रिकवरी रेट अब 97.71 प्रतिशत पहुंच गया है।