इग्नू ने फिर जुलाई 2022 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की 25 सितम्बर वह नए दाखिले की तारीख ,30 सितम्बर तक बढ़ाई।
इग्नू विशेष अध्धयन केन्द्र तल्याणा के समन्वयक डॉ राकेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की
इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की तारीख 25 सितंबर वह नई एडमिशन की तारीख 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है इसलिए जो भी इग्नू के शिक्षार्थी अभी तक अपना पुनः पंजीकरण किसी कारण वश नहीं करवा पाएं वह अब 25 सितम्बर से पहले इस प्रक्रिया को कर ले।
इसके अलावा इग्नू की और जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने बताया की इग्नू में आजकल ऑनलाइन माध्यम से जुलाई 2022 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया यानी के नई एडमिशन चली हुई है और यह तारीख इग्नू ने 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है । जिसकी सारी जानकारी इग्नू वेब साइट पर उपलब्ध है,इसके साथ इग्नू की
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र तल्याणा में भी सम्पर्क कर सकते हैं।