THE NEWS WARRIOR
16/06/2022
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर दी है शुरू
बिलासपुर:-
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कोट थाना पुलिस ने एक युवक को 16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोट थाने के एसएचओ गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने गत बुधवार रात पेट्रोलिंग करते हुए लखाला से बैहल की ओर जा रही थी। रात करीब 10.45 बजे मजारा गांव के पास एक युवक सड़क के किनारे बने रेन बसेरा में बैठा नजर आया। पुलिस को देखकर वह बैग उठाकर भागने लगा। किसी आपराधिक वारदात में संलिप्तता का संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा।
मंडी का रहने वाला हैं व्यक्ति
पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिषेक निवासी सरकाघाट, जिला मंडी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी और उसके बैग की तलाशी ली। बैग में कपड़ों के बीच से पॉलीथिन की एक पुड़िया बरामद हुई। जांच करने पर उसमें से 16 ग्राम चिट्टा निकला। नयनादेवी के डीएसपी पूर्णचंद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े:-