Read Time:1 Minute, 20 Second
The news warrior
24 जून 2023
जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार सुबह श्रीनगर के लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ स्मारक का शिलान्यास किया। यह श्रीनगर में किसी सार्वजनिक स्थल पर अपनी तरह का पहला बलिदान स्तंभ है। अधिकारियों के मुताबिक, इस स्मारक का निर्माण श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है और यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया ।
सुरक्षा थे कड़े इंतजाम
आधारशिला रखने के तुरंत बाद शाह उपराज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन पहुंचे । अधिकारियों ने बताया कि समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे । लाल चौक और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से एसएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।