0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
कोरोना वायरस : 2 माह में देश हासिल करेगा बड़ा मुकाम,शत प्रतिशत वयस्कों को लग जाएगी पहली वैक्सीन खुराक।
देश की आबादी में कुल टीकाकरण 75 करोड़ पार हो चुका है। वहीं अगले दो महीने में वयस्कों का एकल खुराक टीकाकरण भी 100 फीसदी तक पहुंचने वाला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल व्यस्कों की आबादी 94 करोड़ है, जिनमें से 57 करोड़ से भी अधिक लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
16 सितंबर से 19 सितंबर तक सभी वाहनों के लिए बंद रहेंगी कनेडी चौक से चौड़ा मैदान तक की सड़क।
मंत्रालय को उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक यह संख्या 60 से 62 करोड़ पार हो सकती है। वहीं आगामी अक्तूबर माह में 80 करोड़ से अधिक वयस्कों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल जाएगी।