0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
दिल्ली दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक
शिमला : प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे से आज आने के पश्चात बुधवार दोपहर बाद कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यह कैबिनेट मीटिंग होगी।
बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर की गई तैयारियों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी, ऐसे में राज्य में पहले से लगी बंदिशों पर चर्चा हो सकती है, साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी बैठक में लिए जा सकते हैं। सरकार की तरफ से निवेश को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से 18 सितम्बर को सिंगल विंडो की बैठक भी बुलाई गई है।