घुमारवीं महाविद्यालय में रक्तदान-महादान
*********
28 प्राध्यापकों,छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान
**********
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो प्राध्यापकों,एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,14 छात्रों एवं 11छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण ने किया उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को इस पुनीत मानवीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। रक्तदान शिविर का आयोजन एनएसएस, हेल्थ अवेयरनेस क्लब,रेड रिबन क्लब, एनसीसी तथा रोवर एंड रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में प्रो. पीएल जनेऊ के नेतृत्व में किया गया। जिला अस्पताल बिलासपुर की ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व डॉ.अश्विनी शर्मा ने किया। रक्तदानियों में सभी समितियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो प्रवीण सांख्यान, सेवादार धर्मपाल, अभय आनंद, कोमल रानी, दीप्ति शर्मा,सौरभ, अक्षय सोनी, निकिता, तनु,अवनीश, वंदना, अंशुल, निखिल, प्रतीक्षा, शैलजा, अनिष्का, नितिन चड्ढा,अभिषेक गौरव धीमान, वंदना कुमारी, अमन शर्मा, निखिल, रितिका, निधि, सचिन, अजय तथा निखिल शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो.टी आर सिंह, प्रो.सुरेश शर्मा, डॉ.जसवंत सिंह सैणी, प्रो. राजेंद्र,प्रो.मनोरमा,प्रो. यशपाल,प्रो.डिंपल उपस्थित थे।