जिला सिविल अस्पताल में लगी आग, 11 की मौत
महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में अचानक आग लग गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिविल अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लग गई जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है तथा आग लगने की वजह से 13 से 14 लोग जख्मी भी हुए हैं आईसीयू में 20 से अधिक लोगों का इलाज हो रहा था यह सभी लोग कोरोना संक्रमित थे।
आग की चपेट में आए लोगों का इलाज शुरू हो गया है अस्पताल से 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है
अहमदनगर पुलिस नियंत्रण के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से अस्पताल के अधिकारियों ने इतिहास के तौर पर कई मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया है।
इस घटना के समय आईसीयू में कम से कम 20 लोगों का इलाज चल रहा था वही मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए थे।
प्रधानमंत्री ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक अस्पताल में आग लगने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Anguished by the loss of lives due to a fire in a hospital in Ahmednagar, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2021
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख देने की घोषणा
वहीं घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख दिए जाएंगे वही डीसी को इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं इस सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।