*हारेगा कोरोना,जीतेगा हिमाचल
*कोरोना से निपटने के लिए हम पूरी मजबूती से कार्य कर रहे है -: गर्ग
THE NEWS WARRIOR
घुमारवीं 21 मई
खाद्य आपूर्ति एव उपभोक्ता मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शुक्रवार को बीएमओ घुमारवीं से कोरोना के हालातों की जानकारी ली जरूरी दिशा निर्देश दिए।
राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 30 हज़ार मास्क, 3 हज़ार सेनिटाइजर,100 कोरोनिल किट वितरित की जाएंगी।जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने बीएमओ को 14 ऑक्सीमीटर व 500 मास्क दिए । ऑक्सीमीटर का उपयोग अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में मैं और प्रदेश सरकार जनता के साथ है। जनता कोरोना कर्फ्यू का पालन करें और कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनेए दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें.