THE NEWS WARRIOR
19 /08 /2022
वेरका कंपनी ने पैकेट बंद दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ाए
हिमाचल:
प्रदेश में वेरका कंपनी ने पैकेट बंद दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध महंगा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने पहली मार्च 2022 को भी दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब एक लीटर स्टैंडर्ड दूध 58 के बजाय 60 रुपये में मिलेगा। वहीं एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 के बजाय 66, टोंड मिल्क 54 के बजाय 56 रुपये में मिलेगा।
नए दामों के अनुसार मिलेगा दूध
डीटीएम एक लीटर 48 के बजाय 50 रुपये का मिलेगा। कंपनी ने छह लीटर पर 11 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। स्टैंडर्ड छह लीटर 318 के बजाय 329 रुपये, फुल क्रीम छह लीटर 357 के बजाय 367 रुपये का मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध नए दामों के अनुसार मिलेगा।
यह भी पढ़े: