संगडाह : निर्माणाधीन सड़क के बीच गांव के व्यक्ति ने खड़ा किया कच्चा मकान।
सिरमौर 22 सितंबर 2021
जिला के संगडाह उपमंडल के मानलदोची गांव की एक निर्माणाधीन सड़क पर एक व्यक्ति ने कच्चा मकान खड़ा कर दिया। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब सड़क बनी थी तो उसे आश्वासन दिया गया था कि उसे कहीं और जमीन दी जाएगी परंतु उसे कहीं जमीन भी नहीं दी गई अब उसके पास कोई ज़मीन भी नहीं है।
2014 से निर्माणाधीन सड़क पर शुरुआती हिस्से में ही एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा मकान खड़ा कर दिया। हैरानी की बात यह है कि दो-तीन साल पहले जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था, उस समय उक्त व्यक्ति द्वारा कोई एतराज नही जताया गया। सड़क के बीच मकान बनने से विभाग द्वारा सड़क का शेष निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है।
7 साल से सड़क कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों में रोष।
वहीं 3.28 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस मार्ग का कार्य 7 साल बाद भी पूरा न होने से ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि, वह अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अलावा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कर चुके हैं। मंगलवार को भी ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सड़क बंद किए जाने के मुद्दे पर संगड़ाह में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान तथा कुछ संबंधित अधिकारियों से मिला।
स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में हटाया जाएगा कब्ज़ा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, जंदरायण-सनग सड़क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की मदद मांगी गई है तथा वह इस बारे थाना प्रभारी को भेजे गए पत्र की प्रति एसडीएम व डीएसपी संगड़ाह को भी भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले स्थानीय जेई जेसीबी लेकर उक्त अतिक्रमण हटाने गए थे, मगर कब्जाधारकों के विरोध के चलते अवैध ढांचा नही गिराया जा सका। अधिशासी अभियंता ने कहा की शुक्रवार को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में इस अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।