जयराम ठाकुर ने मां ज्वाला जी का परिवार संग लिया आशीर्वाद, नवरात्रों में हवन के लिए दिए ये निर्देश
कांगड़ा – कांगड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्वाला जी मंदिर में चुनावों की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने परिवार संग ज्वाला जी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान ज्वाला जी मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नवरात्रों में लगी आग हवन के प्रतिबंध को हटाने का निवेदन किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए की हवन पर लगे प्रतिबंध को जल्द हटा कर श्रद्धालुओं को राहत दी जाए।
मां ज्वाला जी मंदिर के पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मां ज्वाला की फोटो स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई। इस दौरान एसडीएम धनवीर ठाकुर तहसीलदार दीनानाथ और मंदिर समिति ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और मां का प्रसाद भेंट स्वरूप दिया।