विक्रमादित्य की कैप्टन की सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा
पंजाब में मची राजनीतिक हलचल के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलना तय हुआ है। पंजाब में मची हलचल के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के पुत्र शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
विक्रमादित्य सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है की – ‘आप पंजाब के कैप्टन हैं और हमेशा रहेंगे. पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा, आप पंजाब के दिलों के महाराजा हैं.’
आपको बता दें कि शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा था विधायकों के बारे में बुलाने से उन्हें अपमानित महसूस हो रहा है जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है , इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब की राजनीति का घटनाक्रम बताया था।
वहीं रविवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद अब राज्य की जिम्मेदारी तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपी है। वह पंजाब राज्य की पहले दलित मुख्यमंत्री बनेंगे।