the news warrior
23 जनवरी 2023
सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) में सैकड़ों पदों पर भर्ती हो रही है । जिसमें कुल पदों की संख्या 1458 है । इनमें से हेड कांस्टेबल के 1315 पद और एएसआई (स्टेनो) के 143 पद भरे जाने हैं । जिन भी अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह जल्द आवेदन कर लें आवेदन की आवेदन की अंतिम तिथि को तीन दिन शेष बचे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।
18 से 25 आयु सीमा वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं । सीआरपीएफ में भरे जाने वाले इन पदों के लिए आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और यूनिवर्सिटी से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इन पदों के लिए 4 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ(CRPF) की वेबसाइट http://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल में इन जगहों पर होंगे परीक्षा केंद्र
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए 15 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी होंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 22-28 फरवरी के बीच होना प्रस्तावित है। हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और नाहन में परीक्षा केंद्र होंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।