उपचुनाव : जो बढ़ाएगा टैक्सी परमिट उस संगठन का साथ देंगे टैक्सी आपरेटर।
कुल्लू 5 अक्टूबर 2021
मंडी लोकसभा उपचुनाव के जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर दी है। वहीं प्रदेश के यूनियनों ने भी अब लोकसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर बैठके शुरू कर दी है। झूठे आश्वासन देने वाले राजनीतिक दलों के प्रति भी पूरा जबाव दिया जाएगा। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में टैक्सी यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां यूनियन के कार्यकलापों के बारे में चर्चा की गई तो वही टैक्सी परमिट को 15 साल बढ़ाने का मुद्दा एक बार फिर से जोरों शोरों के साथ रखा गया। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल टैक्सी परमिट को 15साल तक बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठक करेगा मंडी लोकसभा चुनाव में उस पार्टी का यूनियन समर्थन करेगी।
यूनियन कुल्लू के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने बताया कि बीते लोकसभा चुनावों में भी टैक्सी यूनियन के द्वारा परमिट को बढ़ाने का मुद्दा प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया था। उस दौरान भी मंडी में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उनकी मांग को प्रमुखता से पूरा किया जाएगा। लेकिन आज साल 2021 भी खत्म होने वाला है और टैक्सी परमिट को बढ़ाने की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पूर्व में सरकार के द्वारा उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि झूठे आश्वासन देने वाले राजनीतिक दलों को इस बार कोई समर्थन नहीं दिया जाएगा।