0
0
Read Time:56 Second
शिमला : ऑकलैंड के समीप कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं।
शिमला, 28 सितंबर 2021
शिमला : राजधानी शिमला के ओकलैंड टनल के पास आज सुबह पिकअप और आल्टो कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमे कार चालक को थोडी चोटें आयी है। कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।चालक को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। पिकअप को रोड से हटा दिया गया है आल्टो कार को पुलिस क्रेन की मदद से जल्दी ही हटा लिया जायेगा क्यूंकि आल्टो कार चलने की स्तिथि में नही है यातायात वन वे चलाया हुआ है।