हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 33 Second

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को  हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के  प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर मामराज पुंडीर मांग पत्र सौंपते हुए 

THE NEWS WARRIOR

23 APRIL

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक  प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर  मामराज पुंडीर की उपस्थिति में हुई जिसमें निम्नलिखित विषयों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 13 सूत्रीय  मांग पत्र सौंपा गया I

यह रहा मांग पत्र

1.भाषा अध्यापकों एवं शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिया जाए जो अध्यापक योग्यता पूरी करते हैं उन्हें तुरंत  में सुधार कर टीजीटी बनाया जाए जो योग्यता में पूरी करना चाहते हैं उन्हें 5 वर्ष में योग्यता पूरी करवाने का प्रावधान किया जाए जो फिर भी योग्यता पूरी नहीं करते उन्हें डाइंग कैडर घोषित करें

2.एसएमसी अध्यापकों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर नियमित किया जाए जिन अध्यापकों को 8 वर्ष का कार्यकाल इसी नीति के तहत हो गए हैं उन्हें नियमित किया जाए तथा वर्तमान में इनके नियुक्ति स्थान पर अन्य अध्यापक ना भेजा जाए

3.    1 जनवरी 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए

4.प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधीन प्रशिक्षित स्नातक कैडर को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन किया जाए क्योंकि अधिकांश प्रशिक्षित स्नातक उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन ही काम करते हैं

5 .डाइट में सभी अध्यापक प्रवक्ता हैं जो कि उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन आते हैं अतः डाइट का नियंत्रण भी उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन हो

6. 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति में पहले की तरह मुख्य अध्यापक व प्रवक्ता की पदोन्नति के दोनों ऑप्शन बहाल किए जाएं

7.  2012 से पूर्व जेबीटी से पदोन्नत हुए HT को पदोन्नति वेतन वृद्धि दी जाए क्योंकि  के बाद तुरंत हुए HT को यह मिल रही है

8.मुख्याध्यापक प्रधानाचार्य तथा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की पदोन्नति पर 3 महीने का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाए तथा मुख्य अध्यापकों प्रधानाचार्य तथा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के लिए मोटिवेशनल वर्कशॉप का भी आयोजन होना चाहिए प्रेरणादायक प्रसंग या ऐसे विद्यालय जहां उत्कृष्ट कार्य हुए हैं वहां का गतिविधि विवरण या कार्यकलाप देखा कर उन्हें प्रेरित करें

9.कभी-कभी विद्यालय में बच्चों से बातचीत के लिए विषय विशेषज्ञ या मनोवैज्ञानिक विद्यालय में आमंत्रित करने चाहिए

10.नए वेतनमान की सिफारिशें लागू की जाए

11.प्रवक्ता न्यू के स्थान पर प्रवक्ता पद नाम दिया जाए वह 1986 के r&p बहाल किए जाएं

12.सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाए

13.वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए ग्रीष्मकालीन वह शीतकालीन अवकाश आवेदन किया जाए और शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत वेतन 20000 प्रति माह  दिया जाए

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

शिक्षक महासंघ के प्रयासों से बनी हाई पावर कमेटी CM का किया धन्यवाद

Spread the love शिक्षक महासंघ के प्रयासों से बनी हाई पावर कमेटी CM का किया धन्यवाद   THE NEWS WARRIOR हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने सुंदर नगर में जारी प्रेस ब्यान में कहा कि शिक्षक महासंघ के बैनर तले संपन्न बैठकों के बाद सरकार […]

You May Like